छत्तीसगढ़ की मिट्टी (Soil Of Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ की मिट्टी का Objective प्रशन उत्तर
==============================1- छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मिट्टी कौन सी पाई जाती है-
(A) लाल पीली मिट्टी
(B) लाल रेतीली मिट्टी
(C) लाल दोमट मिट्टी
(D) काली मिट्टी
(E) इनमें कोई नहीं।
2- डोरसा, मटासी, कन्हार, भाठा संबंधित शब्दवली है-
(A) मिट्टी से
(B) खनिज से
(C) छत्तीसगढ़ी व्यंजन से
(D) लोक चित्रकला से
(E) इनमें कोई नहीं।
3 . छ.ग. में मिट्टी विस्तार की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है:
(A) मटासी, कन्हार, कछार, लाल रेतीली
(B) मटासी, लाल रेतीली, कछारी, कन्हार
(C) कछारी, मटासी, लाल रेतीली, भर्री
(D) लाल रेतीली, मटासी, कन्हार, कछारी
(E) इनमें कोई नहीं।
4. छत्तीसगढ़ की मिट्टी और निर्माण असत्य है-
(A) काली मिट्टी - बेसाल्ट आग्नेय चट्टानों के क्षरण से
(B) लाल-पीली मिट्टी - कड़प्पा चट्टानों के क्षरण से
(C) लाल रेतीली मिट्टी - धारवाड़ चट्टानों के क्षरण से
(D) लेटेराइट मिट्टी - चूना निक्षालन से
(E) इनमें कोई नहीं।
5. छत्तीसगढ़ की मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस और जैव तत्वों की अधिकता होती है।
(A) कछारी मिट्टी
(B) कन्हार मिट्टी
(C) मटासी मिट्टी
(D) डोरसा मिट्टी
(E) इनमें कोई नहीं।
6. छत्तीसगढ़ की मिट्टी और कृषि उत्पाद सही जोड़ा नहीं है।
(A) लैटेराइट मिट्टी- कोदो कुटकी
(B) कन्हार मिट्टी- सोयाबीन
(C) मटासी मिट्टी -गेहू, अलसी की फसल
(D) कछारी मिट्टी - साग-सब्जी
(E) इनमें कोई नहीं।
7. मिट्टी और उसका छत्तीसगढ़ी नाम सही नहीं है
(A) एलुवियल स्वाइल - चूना पत्थर युक्त मिट्टी
(B) काॅटन स्वाइल - कैल्शियम और मैग्निशियम की अधिकता
(C) लैटेराइट स्वाइल - नाइट्रोजन और पोटाश का अभाव
(D) रेड सैंड स्टोन - आयरनाक्साइड की अधिकता
(E) इनमें कोई नहीं।
8. डोरसा मिट्टी के विषय में सही कथन है-
(A) यह खनिज संपदा में सर्वाधिक संपन्न है।
(B) यह कन्हार और मटासी के मध्य की मिट्टी है।
(C) इस मिट्टी में साग-सब्जी का सर्वाधिक उत्पादन होता है।
(D) यह नदी घाटी में सर्वाधिक विस्तारित होता है।
(E) इनमें कोई नहीं।
9. मटासी मिट्टी के विषय में असत्य कथन है।
(A) खरीफ की फसलों के सर्वाधिक उपर्युक्त है।
(B) गोड़वाना क्रम की चट्टानों के निक्षालन से बनी है।
(C) चूना प्रधान मिट्टी है।
(D) जलधारण क्षमता कुछ अधिक होती है।
(E) इनमें कोई नहीं।
10. गोदाछावर, छावर एवं बाहरा मिट्टी किस भौगोलिक खंड में सर्वाधिक विस्तारित है।
(A) पूर्वी बघेल खंड का पठार
(B) जशपुर सामरी पाट
(C) छत्तीसगढ़ का मैदान
(D) दण्डकारण्य का पठार
(E) इनमें कोई नहीं।
11. बस्तर के पठार में कौन सी मिट्टी सर्वाधिक पाई जाती है।
(A) डोरसा मिट्टी
(B) गोदाछावर, छावर एवं बाहरा
(C) टिकरा, मरहान, माल और गाभर
(D) लैटेराइट
(E) इनमें कोई नहीं।
12. सही जोड़ी नहीं है
(A) लाल-पीली मिट्टी - मटासी मिट्टी
(B) लेटेराईट मिट्टी - भाटा मिट्टी
(C) काली मिट्टी - कन्हार मिट्टी
(D) काली एवं लाल-पीली मिट्टी - कछारी
(E) इनमें कोई नहीं।
13. छत्तीसगढ़ की मिट्टीयों और विस्तार सही अवरोही क्रम है-
1. मटासी
2. कछारी
3. भर्री
4. लेटेराइट
(A) 1, 3, 4, 2
(B) 2, 3, 4,1
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 1, 3, 4, 2
(E) इनमें कोई नहीं।
14. सुमेलित कीजिए-
(a) मटासी 1. सर्वाधिक जलधारण क्षमता
(b) भाठा 2. सर्वाधिक क्षेत्र में विस्तारित
(c) कन्हार 3. बागवानी फसलों के लिए उपर्युक्त
(d) डोरसा 4. भर्री और मटासी का मिश्रण
(A) 2, 3, 1, 4
(B) 2, 3, 4, 1
(C) 4, 1, 3, 2
(D) 3, 2, 1, 4
(E) 3, 1, 2, 4
15. निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी छत्तीसगढ़ के अधिकांश भाग में पाई जाती है-
(A) लाल बलुई मिट्टी
(B) लेटेराइट मिट्टी
(C) लाल पीली मिट्टी
(D) काली मिट्टी
(E) इनमें कोई नहीं।
16. सूची-1 (छत्तीसगढ़ की मिट्टी) को सूची-2 (गुण) से कूट के आधार पर मिलाइए-
सूची-1 सूची-2
(a) भाटा (1) पीली बलुआ मिट्टी
(b) टिकरा (2) काली या गहरी भूरी मिट्टी
(c) मटासी (3) लैटेराइट मिट्टी
(d) कन्हार (4) लाल बलुआ मिट्टी
(A) 1 3 2 4
(B) 3 4 1 2
(C) 4 3 2 1
(D) 2 1 4 3
(E) 4 2 1 3
17. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं विशेषता) सुमेलित नहीं है?
(A) दोरसा - कन्हार एवं मटासी मिट्टियों का मिश्रण
(B) कछारी - लवण एवं जैव पदार्थ युक्त महीन कण
(C) पहाड़ी - भाटा तथा टिकरा मिट्टियों का मिश्रण
(D) कन्हार - मोटे कंकडय़ुक्त ढलानी मिट्टी
(E) इनमें कोई नहीं।
18- छत्तीसगढ़ की मिट्टी और विशेषता सही नहीं है-
(A) मटासी का विस्तार आधे से अधिक भाग में है।
(B) लाल रेतीली मिट्टी वृक्षारोपण के लिए सर्वोत्तम है।
(C) छावर, बहरा पर्वतीय मिट्टी के स्थानीय नाम है।
(D) कछारी मिट्टी जायद फसलों के लिए उपर्युक्त है।
(E) डोरसा मिट्टी मिश्रित मिट्टी है, जोे सर्वाधिक उपजाऊ होती है।
19- छत्तीसगढ़ में मिट्टी और कृषि उपज असत्य है-
(A) मटासी - धान
(B) लाल रेतीली- कोदो कूटकी
(C) कछारी- साग सब्जी
(D) भर्री - गेहूं, चना
(E) लेटेराइट- रबी की फसले
20- कछारी मिट्टी का निर्माण किस शैल समूह के निक्षेपन से होता है-
(A) कड़प्पा शैल समूह
(B) डेक्कन ट्रेप समूह
(C) धारवाड़ शैल समूह
(D) आर्कियन शैल समूह
(E) इनमें कोई नही
21. छत्तीसगढ़ में लेटेराइट मिट्टी का स्थानीय नाम क्या है।
(A) कन्हारी
(B) डोरसा
(C) मटासी
(D) भाठा
(E) इनमें कोई नहीं।
22. जोड़ी सम्मिलित कीजिए।
अ. लाल, पीली - 1. चाय, बागवानी फसल
ब. बलुई - 2. गेहूँ, गन्ना
स. काली - 3. ज्वार, बाजरा
द. लेटेराइट - 4. धान
(A) 1 2 3 4
(B) 3 4 2 1
(C) 4 3 2 1
(D) 2 1 4 3
(E) इनमें कोई नहीं।
23. छत्तीसगढ़ राज्य मंे मुख्य रूप से कितने प्रकार की मिट्टियां पायी जाती है।
(A) 3 प्रकार की
(B) 4 प्रकार की
(C) 5 प्रकार के
(D) 8 प्रकार के
(E) इनमें कोई नहीं।
24 असत्य बताईये:
(A) दोरसा-कन्हार और मटासी के मध्य की चिकनी मिट्टी है।
(B) कछारी मिट्टी में गाद और जैव पदार्थाें की अधिकता होती है।
(C) लेटेराइट मिट्टी निक्षालन से निर्मित सीढ़िनुमा खेती के लिए उपर्युक्त होती है।
(D) कन्हार मिट्टी आर्कियन शैल समूह के क्षरण से निर्मित होती है।
(E) इनमें से कोई नहीं
25. असत्य कथन बताईये:
(A) जशपुर सामरी पाट लैटेराइट और लाल रेतीली मिट्टी के लिए जाना जाता है।
(B) छ.ग. का मैदान में मटासी, कछारी, भर्री का संकेन्द्रण है।
(C) लाल दोमट मिट्टी बस्तर की नदी घाटियों में पाई जाती है।
(D) लाल रेतीली मिट्टी राज्य की उत्तरीय और दक्षिणीय पर्वतीय भागों में पाई जाती हैं।
(E) इनमें से कोई नहीं
26. असत्य कथन बताईये:
(A) लाल पीली - गोंडवाना क्रम की चट्टानों के क्षरण से निर्मित
(B) लाल रेतीली - ग्रेनाईट और नीस तथा धारवाड़ के क्षरण से निर्मित
(C) काली मिट्टी - डेक्कनट्रेप के बेसाल्ट चट्टानों के क्षरण से निर्मित
(D) लाल दोमट मिट्टी - आर्कियन और ग्रेनाईट के क्षरण से निर्मित
(E) इनमें से कोई नहीं
27. मिट्टी और फसल सही जोड़ा नहीं है:
(A) लाल रेतीली - आलू
(B) कछारी मिट्टी - साग सब्जि
(C) लेटेराइट मिट्टी - चाय और बागवानी
(D) कन्हार मिट्टी - दलहन तिलहन
(E) इनमें से कोई नहीं
28. काॅप, पाॅल काप, पल्लपर यह किस प्रकार की मिट्टी का उदाहरण है ?
(A) लाल रेतीली
(B) कछारी मिट्टी
(C) लेटेराइट मिट्टी
(D) कन्हार मिट्टी
(E) दोमट
==============================
छत्तीसगढ़ की मिट्टी का Objective प्रशन उत्तर
==============================
Read ➨ छत्तीसगढ़ की मिट्टी Soil of Chhattisgarh
Read ➥ छत्तीसगढ़ की लोक नृत्य Folk Dance of CG
Read ➥ छत्तीसगढ़ की नदियाँ (1) Rivers of Chhattisgarh
Read ➥ छत्तीसगढ़ की नदियाँ (2 ) Rivers of Chhattisgarh
Read ➥ छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह STATE SYMBOL OF CHHATTISGARH
Read ➥ छत्तीसगढ के जलप्रपात Water Fall Of Chhattisgarh
Read ➥ छत्तीसगढ में विविध Chattīsagaḍha Me Vividha
Read ➥ छत्तीसगढ़ की बाँध परियोजना और एनीकेट | Chhattisgarh Dam Project And Annex
Read ➥ छत्तीसगढ जनसँख्या One Liner Chhatteesagadh Janasankhya
Read ➥ छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा CG One Liner GK
Read ➥ छत्तीसगढ़ के वन्य जीव अभ्यारण | Wildlife Sanctuary of Chhattisgarh
Read ➥ भारतीय संबिधान के मौलिक अधिकार Fundamental Rights of Indian Convention
Read ➥ भारत के राष्ट्रपति | राष्ट्रपति का चुनाव | राष्ट्रपति की शक्तियाँ
Read ➥ भारतीय संविधान के स्रोत | Indian constitution
1 Comments
ReplyDeleteUp Ration Card
SarkariResult provides you information related to the Latest Government Jobs, Sarkari Exam Admit Card, Syllabus of all types of Sarkari Exam conducted by the Government of India & State Government Exam like SSC, RRB, UPSC, UPSSSC, UPPSC, CGPSC etc. You will get Sarkari Result Related information like Online Form, Admit Card Related To Various Sarkari Exam .Sarkari Job