About Me

छत्तीसगढ़ की मिट्टी | Soil Of Chhattisgarh | CG Ki Mitti | CG GK | CG Vyapam | CG PSC | Gk Magic |

GK Magic


छत्तीसगढ़ की मिट्टी (Soil of Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ की मिट्टी :-

मिटटी का निर्माण रेत, क्ले, ह्यूमस एवं खनिजों से होता है इन सभी तत्वों के निश्चित अनुपात से ही मिट्टी का निर्माण होता है साथ ही उत्पादकता , अनुत्पादकता एवं जल धारण क्षमता का निर्धारण करता है ,छत्तीसगढ़ में मुख्यतः 5 प्रकार की मिट्टी पाई जाती है.
  1. लाल और पीली मिट्टी (50% - 60%)  
  2. लाल - बलुई मिट्टी (20% )
  3. लाल-दोमट मिट्टी (10% - 15%)
  4. लैटेराइट मिट्टी (भाठा) (3% - 5%)
  5. काली मिट्टी
==================================

छत्तीसगढ़ की मिट्टीयो के स्थानीय नाम

  • कन्हार मिट्टी  काली, गहरी भूरी मिट्टी 
  • मटासी मिट्टी  लाल-पिली मिट्टी 
  • डोरसा मिट्टी  कन्हार एवं मटासी मिट्टियों का मिश्रण 
  • कछारी मिट्टी  जलोढ़ लवण एवं जैव पदार्थ युक्त मिट्टी 
  • भाठा मिट्टी     लेटेराइट मिट्टी, मुरुम युक्त, छोटे पत्थरों सहित 
  • पहाड़ी मिट्टी   भाटा तथा टिकरा मिट्टी का मिश्रण
 
==================================

1)-लाला पीली मिट्टी :-

  • स्थानीय भाषा में इसे मटासी कहते है यह मिटटी गोडवाना क्रम के अवशेष से निर्मित मिट्टी है यह मिट्टी कम उपजाऊ होती है
  • जल धारण क्षमता भी कम होती है .
  • प्रदेश में लगभग 50-60 % भाग में विस्तार है .
  • कोरिया , सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा ,कवर्धा , दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, धमतरी, और माह्समुन्द में विस्तार है .
  • यह मिट्टी धान , कोदो-कुटकी, अलसी, तिल, ज्वार और मक्का के लिये उपयुक्त है .
==================================

2 )-लाल रेतीली मिट्टी या  बलुई मिट्टी :-

  • इसमे लोहे के अंश अधिक ओने के कारण यह लाल रंग का होता है .यह मिट्टी ग्रेनाईट और निस शैल के अवक्षरण से बनती है .
  • पोटाश और ह्यूमस की मात्रा की कमी तथा बालू कंकड़ आदि इ अधिकता के कारण यह मिटटी कम उपजाऊ है
  • इसका भी जल धारण क्षमता कम होती है .
  • प्रदेश में इसका विस्तार 20 % लगभग है .
  • बस्तर दंतेवाडा, कांकेर, राजनंदगांव, रायपुर, दुर्ग और धमतरी में पाया जाता है.
  • यह मोटे अन्नाज आलू, तिलहन, और कोदो-कुटकी हेतु उपयुक्त होती है .
  • वृक्षारोपण हेतु उत्तम है.
==================================

3)-लाल दोमट मिट्टी :-

  • इस मिटटी में लौह तत्व की अधिकता के कारण रंग लाल होता है ,ग्रेनाईट और आर्कियांस शैलों के अवक्षरण से बनती है .
  • कम जलधारण के कारण जल के आभाव में कठोर हो जाती है .
  • इस मिटटी में जल की अधिकता होने पे कृषि की जा सकती है .
  • प्रदेश में लगभग 10 - 15 % भाग में इस मिटटी का विस्तार है .
  • मोटे अन्नाज ,तिलहन और दलहन की खेती की जाती है . 
  • बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा में पाया जाता है
==================================

4)-लेटराइट मिट्टी  या  भाठा मिट्टी  :-

  • स्थानीय भाषा में भांटा मिट्टी कहा जाता है इसमे रेतीली, कंकड़ पत्थर इत्यादि होते है .
  • पोषक तत्वों की कमी तथा ये अनुपजाऊ मिटटी है .
  • कोठोरता एवं कम आद्रर्ता ग्राही के कारण भवन निर्माण के लिए सर्वोत्तम है.
  • यह सरगुजा , बलरामपुर, जशपुर, दुर्ग बेमेतरा , बलोदाबाज़र, राजनंदगांव, कवर्धा और बस्तर में पाया जाता है .
  • कृषि हेतु अनुपयुक्त मिटटी है , जल की पर्याप्त उपलब्धता पर आलू और मोटे अन्नाज उगाये जा सकते है .
==================================

5)-काली मिट्टी :-

  • स्थानीय भाषा में कन्हार मिटटी कहा जाता है ,बेसाल्ट शैलों के अपरदन से कलि मिट्टी का निर्माण होता है
  • फेरिक टाईटेनियम एवं मृतिक्का के सम्मिश्रण से रंग काला हो जाता है .
  • अधिक जलधारण क्षमता के कारण कृषि के लिए सर्वोत्तम मिटटी है .
  • धान की फसल के लिए सवोत्तम तथा इसमे कपास, चना, गेहूं, गन्ना, मूंगफल्ली और सब्जी उगाई जाती है .
  • बालोद , बेमेतरा, मुंगेली, राजिम, महासमुंद, कुरूद, धमतरी, और कवर्धा में पाया जाता है .

टिप :- कन्हार और लाल पीली मिटटी के मिश्रण से ड़ोरसा मिटटी का निर्माण होता है यह छत्तीसगढ़ में बहुत ही कम जगहों पर पाई जाती है .


नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।
==================================
Read ➥ छत्तीसगढ़ की मिट्टी का Objective प्रशन उत्तर
==================================

Read छत्तीसगढ़ की नदियाँ (1) Rivers of Chhattisgarh

Read छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह STATE SYMBOL OF CHHATTISGARH

Read
छत्तीसगढ के जलप्रपात Water Fall Of Chhattisgarh

Read
छत्तीसगढ में विविध Chattīsagaḍha Me Vividha 

Read
छत्तीसगढ़ की बाँध परियोजना और एनीकेट | Chhattisgarh Dam Project And Annex

Read
छत्तीसगढ जनसँख्या One Liner Chhatteesagadh Janasankhya

Read
छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा CG One Liner GK

Read
छत्तीसगढ़ के वन्य जीव अभ्यारण | Wildlife Sanctuary of Chhattisgarh

Read
छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क एवं अभ्यारण

Read
छत्तीसगढ़ भौगोलिक स्थिति | छत्तीसगढ़ राज्य के महत्वपूर्ण तथ्य

Read
छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ | Tribe of Chhattisgarh

Read
छतीसगढ़ के जनजाति विवाह एवं नृत्य (Tribe marriage and dances of Chhattisgarh)

Read ➥ सबसे अधिक फसलों के उत्पादन वाले राज्य | फसलों के उत्पादन वाले राज्य

Read ➥ भारतीय संविधान का मौलिक कर्तव्यFundamental duty of Indian Constitution

Read ➥ भारत के राष्ट्रपति सामान्य ज्ञान 50 प्रश्नोत्तरी

Read ➥ सबसे अधिक फसलों के उत्पादन वाले राज्य

Read ➥ भारतीय संबिधान के मौलिक अधिकार Fundamental Rights of Indian Convention

Read ➥ भारत के राष्ट्रपति | राष्ट्रपति का चुनाव | राष्ट्रपति की शक्तियाँ

Read ➥ भारतीय संविधान के स्रोत | Indian constitution

Post a Comment

0 Comments