About Me

छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह | STATE SYMBOL OF CHHATTISGARH | CG Ke Rajkiy Chinh | CG Rajkiy Chinha | CG GK

 छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह

========================================================================

राजकीय प्रतीक  चिन्ह


  •     36 गढ़ों से घिरा हुआ गोलाकार चिन्ह हर रंग का होता है .
  •     मध्य में अशोक स्तम्भ लाल रंग का होता है .
  •     धान की बालियाँ सुनहरी रंग का होता है .
  •     ऊर्जा नीला रंग का होता है.
  •     नदियों का रेखंकित करती लहरें तिरंगा रंग का होता है .

========================================================================

छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह


    छग का राजकीय पशु - वनभैसा /जंगली भैसा(Bubalus Bubalise)

  • वन भैंसा (Wild Buffalo) अर्थात Bubalus Bubalis है। वन भैंसा छत्‍तीसगढ के दुर्लभ एवं संकटग्रस्‍त प्रजातियों में से एक है। 
  • बींसवी सदी के शुरूआत में ये प्रजाति अमरकंटक से लेकर बस्‍तर तक क्षेत्र में बहुत अधिक संख्‍या में पाया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्‍या कम होती चली गई। अभी वर्तमान में वनभैंसा प्रमुखत: दंतेवाडा जिले के इन्‍द्रावती राष्‍ट्रीय उद्यान एवं उदन्‍ती अभारण्‍य में पाया जाता है।
  •  यहां पाये जाने वाला वन भैंसें की नस्‍ल सर्वाधिक शुध्‍द है अत: छत्‍तीसगढ राज्‍य के वन भैंसे का  विशेष महत्‍व है, इस कारण से छ.ग. शासन द्वारा इसे राज्‍य पशु का दर्जा दिया गया है।
  •  शिकार तथा इसके रहवास पर मानव के बढते दबाव के कारण इसकी संख्‍या पर संकट बढ. गया है।
  •  इसको संरक्षित किये जाने के लिए छत्‍तीसगढ शासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

========================================================================  

 

 छग का राजकीय पक्षी - पहाड़ी मैना (Gracula Religiosa Peninsularis)

 

  • बस्‍तर की पहाडी मैंना Hill Myna (Grakcula Religiosa)  को छत्‍तीसगढ राज्‍य की राजकीय पक्षी घोसित किया गया है।
  •  यह मुख्‍य रूप से बस्‍तर में पाया जाता है। 
  • पहाडी मैंना का असतित्‍व भी संकटग्रस्‍त है, इस कारण से कांगेर घाटी राष्‍ट्रीय उद्यान में इसे संरक्षित किया गया है।
  •  पहाडी मैंना तोते की तरह मनुष्‍य की भांति बोलने और आवाज की सटीक नकल कर लेता है, इसकी इस प्रतिभा ही उसके अस्तित्‍व के लिए संकट बनी गई है । 
  • इसके अवैध व्‍यापार एवं शिकार को रोकने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।

========================================================================

    छग का राजकीय वृक्ष - साल /सरई (Sorea Rubosta)


  •  राज्‍य शासन ने साल वृक्ष (Shorea Robusta) को राजकीय वृक्ष के रूप में अपनाया है।
  •  छत्‍तीगढ राज्‍य के वन क्षेत्र के एक तिहाई भाग में साल का वन पाया जाता है। 
  • छत्‍तीसढ में सबसे अधिक साल वन बस्‍तर जिले में पाये जाते हैं, इस कारण बस्‍तर जिले को साल वनों का द्वीप का कहा जाता है।
  •  साल वृक्षों की उंचाई 12 से 30 मीटर तक होती है। इस वृक्ष की लकडी को इमारती लकडी के रूप में उपयोग किया जाता है।

   

 छग का राजकीय प्रतीक वाक्य - विश्वसनीय छत्तीसगढ (Creadiable Chhattisgarh)




========================================================================

छत्‍तीसगढी को राज्‍य भाषा का दर्जा

छत्‍तीसगढी को राज्‍य भाषा का दर्जा मिल गया है। 25 नवम्‍बर 2007 को छत्‍तीसगढ विधानसभा में विधेयक प्रस्‍तुत किया गया है, इसमें कहा गया है कि छत्‍तीगढ राज्‍य के राजकीय प्रयोजनों में प्रयुक्‍त की जाने वाली भाषा के रूप में हिन्‍दी भाषा के साथ साथ छत्‍तीसगढी को अपनाना है। इस विधयेक को सर्वसम्‍मति से पारित किया गया है।


याद रखने योग्य -


  •     छग का प्रतीकचिन्ह 4 सितम्बर 2001 को राज्य शासन द्वारास्वीकृति दिया गया .
  •     छग को हर्बल स्टेट 4 जुलाई 2001 को घोषित किया गया .

========================================================================

Post a Comment

0 Comments