छत्तीसगढ़ के पुरातत्व एवं पर्यटन स्थल
Part (3)
Archeology and tourist sites in Chhattisgarh
सूरजपुर जिले
मध्य भारत के छत्तीसगढ़ राज्य मे, सूरजपुर एक शहर है, और सूरजपुर जिले में एक नगर पालिका है।
सूरजपुर जिला का प्रशासनिक मुख्यालय, राज्य की राजधानी रायपुर से 256 किमी उत्तर में स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग-43, सूरजपुर से होकर गुजरता है। सूरजपुर जिला भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है। इसका मुख्यालय
सूरजपुर है। 15 अगस्त 2011को रमन सिंह ने इसे एक जिला का रूप घोषणा कीय
अस्तित्व में 1जनवरी 2012 में आया , लोकार्पण 19 जनवरी 2012 को हूँआ ।
सूरजपुर जाना जाता है इसके बाजार (आर्थिक और गुणवत्ता उत्पाद) और अन्य प्रमुख छत्तीसगढ़ के पर्यटक स्थानों के लिए साथ ही साथ तमोर पिंगला वन्य जीवन अभयारण्य के लिए
सूरजपुर जिले के पुरातत्व एवं पर्यटन स्थल
(Archeology and tourist sites in Surajpur District)
महेशपुुर (सूरजपुर)
- सूरजपुर जिले का यह एतिहासिक पुरातात्विक स्थल रेणुका नदी के किनारे स्थित है।
- यहाॅं पर दसवीं शताब्दी में निर्मित शिव मंदिर का निर्माण मिला है।
- इसके अलावा दसवीं शताब्दी में निर्मित भगवान विष्णु के दो विशाल अवशेष ‘कुडि़या-झोरी मोरी’ के नाम से मिला है।
- यहीं पर तीर्थंकर ऋषभदेव की प्रतिमा प्राप्त हुई
डुगडुगी पत्थर, सूरजपुर
- भैयाथान तहसील मुख्यालय से लगे ग्राम जमड़ी के पहाड़ पर प्रकृति की अद्भुत रचना है।
- पहाड़ के शीर्ष पर पत्थर के दो हिस्से हैं। उपर के पत्थर को हिलाने पर डुगडुगी जैसी आवाज निकलती है।
- इस जंगल में ग्राम जमड़ी, घोंसा के चरवाहे ग्राम के मवेशियों को चराते हैं। जंगल में मनोविनोद करने अपने साथियों के साथ डुगडुगी पत्थर को बजाते हैं।
- इससे निकली आवाज से पूरा जंगल गुंजायमान हो उठता है। वहीं इस पत्थर से निकलने वाले वाले आवाज के अन्य पत्थरों से अलग होने के कारण ग्रामीणों में कौतूहल भी रहता है।
- इस पत्थर के करीब ही झंडा पत्थर भी है जहां क्षेत्र के ग्रामीणजन अपनी श्रद्धा के अनुरूप ध्वज और नारियल का चढ़ावा चढ़ाते हैं।
- ग्रामीणों की ऐसी मान्यता है कि झंडा बाबा उनकी हर मुराद पूरी करते हैं।
हनुमान मंदिर सूरजपुर
- हनुमान मंदिर सूरजपुर, यह अग्रवाल धर्मशाला के पास स्थित है, यहाँ बने रंगमंच मैदान में शहर के सार्वजनिक कार्यकर्म आयोजित होते है
महामाया मंदिर, सूरजपुर
- महामाया मंदिर 4 कि.मी. देवी पुर सूरजपुर से दूर पर स्थित है.
- महामाया मंदिर प्रसिद्ध और सबसे पुराना मंदिर है.
- विभिन्न स्थानों से लोग महामाया मंदिर में पूजा करने के लिए आते है
- और अब यह छत्तीसगढ़ में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण प्लेस बन गया है.
- सूरजपुर जिले के लोगों को महामाया देवी पर एक महान विश्वास है
- और नवरात्रि के दौरान इस जगह को एक प्रमुख आकर्षण बन जाता है और नवरात्रि मेला लोगों द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
- दैनिक मुफ्त बस सेवा तीर्थ और सूरजपुर से डेवोटिएस् देवी पुर तक पहुँचने के लिए सूरजपुर के भक्त मन्डल्य् द्वारा प्रदान किया जा रहा है.
- एक विशाल व्यवस्था स्थानीय लोग और सार्वजनिक प्राधिकारी के रूप में अच्छी तरह से किया जा रहा है.
शिव मंदिर, सूरजपुर
- शिवपुरी शिव मंदिरः गांव शिवपुरी, प्रतापपुर अंबिकापुर से 45 कि.मी. दूर है
- प्रतापपुर से 4 किलोमीटर दूर है.
- इस मंदिर में, बड़े शिवरात्री और वसंत पंचमी के अवसर पर समारोह का आयोजन कर रहे हैं
कुदरगढ़, सूरजपुर
- कुदरगढ़ एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थान भारत में छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले में स्थित है.
- यह मौसम में सभी सड़क से जुड़े हुए सूरजपुर जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर है.
- चैत्र णवरट्र (अप्रैल के महीने में) के दौरान सबसे अच्छा समय के लिए यात्रा है.
छत्तीसगढ़ के पुरातत्व एवं पर्यटन स्थल Archeology and tourist sites in Chhattisgarh
=================================
Read छत्तीसगढ़ के वन्य जीव अभ्यारण | Wildlife Sanctuary of Chhattisgarh
Read छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क एवं अभ्यारण
Read छत्तीसगढ़ भौगोलिक स्थिति | छत्तीसगढ़ राज्य के महत्वपूर्ण तथ्य
Read छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ | Tribe of Chhattisgarh
Read छतीसगढ़ के जनजाति विवाह एवं नृत्य (Tribe marriage and dances of Chhattisgarh)
Read छत्तीसगढ़ के नेशनल पार्क एवं अभ्यारण
Read छत्तीसगढ़ भौगोलिक स्थिति | छत्तीसगढ़ राज्य के महत्वपूर्ण तथ्य
Read छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ | Tribe of Chhattisgarh
Read छतीसगढ़ के जनजाति विवाह एवं नृत्य (Tribe marriage and dances of Chhattisgarh)
Read छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह STATE SYMBOL OF CHHATTISGARH
Read छत्तीसगढ के जलप्रपात Water Fall Of Chhattisgarh
Read छत्तीसगढ में विविध Chattīsagaḍha Me Vividha
Read छत्तीसगढ के जलप्रपात Water Fall Of Chhattisgarh
Read छत्तीसगढ में विविध Chattīsagaḍha Me Vividha
Read छत्तीसगढ़ की बाँध परियोजना और एनीकेट | Chhattisgarh Dam Project And Annex
Read छत्तीसगढ जनसँख्या One Liner Chhatteesagadh Janasankhya
Read छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा CG One Liner GK
Read भारतीय संविधान का मौलिक कर्तव्यFundamental duty of Indian Constitution
Read भारत के राष्ट्रपति सामान्य ज्ञान 50 प्रश्नोत्तरी
Read सबसे अधिक फसलों के उत्पादन वाले राज्य
Read भारत के राष्ट्रपति सामान्य ज्ञान 50 प्रश्नोत्तरी
Read सबसे अधिक फसलों के उत्पादन वाले राज्य
Read भारतीय संबिधान के मौलिक अधिकार Fundamental Rights of Indian Convention
Read भारत के राष्ट्रपति | राष्ट्रपति का चुनाव | राष्ट्रपति की शक्तियाँ
Read भारतीय संविधान के स्रोत | Indian constitution
1 Comments
बहुत बढ़िया जानकारी
ReplyDelete