1) मानव शरीर को कितने निकोटिनिक अम्ल की प्रतिदिन आवश्यकता होती है – 15 ग्राममलेरिया दिवस कब मनाया जाता है – 20 अगस्त को
2)
अस्थि में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है – ओसीन
3)
नेत्रदान में नेत्र के किस भाग को दान किया जाता है –
कॉर्निया को
4)
लिवर में भविष्य के लिए कौन सा विटामिन भंडारित होता है –
विटामिन A
5)
रबर के संश्लेषण में किसका प्रयोग किया जाता है – आइसोप्रीन का.
6)
रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्म की आयु का
7)
गाय के दूध में किसके कारण पीलापन रहता है – कैरोटीन
8)
HIV की खोज किसने की – लुक मांटेनियर ने
9)
माइका क्या है – विद्युत का कुचालक
10)
शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर क्या होगा –
212 फॉरेनहाइट
11)
सोडा वाटर बनाने के लिए प्रयोग होने वाली गैस है – कार्बन डाइऑक्साइड
12)
नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या है – न्यूट्रॉन
13)
सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप से परिवर्तित होते
हैं – सीसा
मे
14)
आधुनिक आवर्त सारणी आधारित है – परमाणु क्रमांक पर
15)
सोने के आभूषण बनाते समय उसमें क्या मिलाया जाता है –
तांबा
16)
नायलॉन बनाने में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ क्या है – एडीपिक अम्ल
17)
मोमबत्ती का जलना किस प्रकार का परिवर्तन है – रासायनिक परिवर्तन
18)
कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है – उर्ध्वपातन
19)
पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने के लिए किस यंत्र का
प्रयोग किया जाता है – पोटोमीटर
20)
मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक कौन सा है – मेलानिन
21)
कोशिका विभाजन के समय स्पष्ट दिखाई देते है – गुणसूत्र
22)
जराबिक -7 क्या है – कृत्रिम हृदय General Science
23)
विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना कब हुई – 1973 में
24)
HIV रोग सर्वाधिक नष्ट करता है – T कोशिकाओं को
25)
सूर्य की किरणों का कौन सा भाग सोलर कुकर को गर्म करता है –
इन्फ्रारेड किरण
26)
सबसे कठोरतम धातु कौन सी है – प्लेटिनम
27)
मोनोजाइट किसका अयस्क है – थोरियम का
28)
सोडियम धातु को किस में डूबा कर रखा जाता है – केरोसीन में
29)
मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता है – लोहा
30)
सामान्य ट्यूब लाइट में कौनसी गैस होती है – ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
31)
क्वार्ट्ज किससे बनाया जाता है – कैल्शियम सिलिकेट से
32)
प्याज एवं लहसुन में गंध किसके कारण आती है – पोटेशियम
33)
सिगरेट लाइटर में किस गैस का प्रयोग होता है – ब्यूटेन
34)
पनीर किसका उदाहरण है – जैल का
35)
पेट्रोल एक मिश्रण है – हाइड्रोकार्बन का
36)
पॉलीथिन प्राप्त होता है – एथिलीन के बहुलीकरण से
37)
किस संश्लेषित रेशा को कृतिम सिल्क के नाम से जाना जाता है –
रेयॉन
38)
कार्बन का क्रिस्टलीय रूप है – हीरा
39)
डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है – नाइट्रोग्लिसरीन
40)
वेल्डिंग में इस्तेमाल की जाने वाली गैसों में क्या होता है
– ऑक्सीजन
एवं ऐसीटिलीन
41)
अग्निशामक से कौन सी गैस निकलती है – कार्बन डाइऑक्साइड
42)
रबर को मजबूत एवं उछाल लायक बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया
जाता है – सल्फर
43)
कच्चा एलुमिनियम किस नाम से जाना जाता है – पाइराइट
44)
कार्बन डाइऑक्साइड की कितनी मात्रा वायुमंडल में रहती है –
0.03 प्रतिशत
45)
परमाणु द्रव्यमान व्यक्त किया जाता है – AMU मे
46)
पेट्रोलियम किसका जटिल मिश्रण होता है – प्रोपेन एवं ब्यूटेन का
47)
गोबर गैस संयंत्र का आविष्कार किसने किया – सी बी देसाई नें
48)
किस अम्ल का उपयोग शीशा संचायक बैटरी में किया जाता है –
सल्फ्यूरिक अम्ल
49)
अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण प्रदूषण से होती है – नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर
डाइऑक्साइड
50)
कौन सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पाई जाती है – सोना
0 Comments