
General Properties of Gases
गैसों के सामान्य गुण :-
गुब्बारों में कौन सी गैस भरी जाती हैहीलियम व हाड़ड्रोजन
वायुयान के टायरों में कौन सी गैस भरी जाती है
हीलियम
उर्वरक बनाने में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है
नाइट्रोजन
कृत्रिम श्वसन के लिए किन गैसों का मिश्रण प्रयोग करते हैं
ऑक्सीजन व हीलियम का मिश्रण
विद्युत बल्वों में कौन सी गैस भरी जाती है
नाईट्रोजन
मानव के लिए प्राणदायिनी गैस कौन सी है
ऑक्सीजन
धातुओं को जोड़ने व काटने में कौन सी गैस काम आती है
ऑक्सीजन
सूती कपडे का रंग उड़ाने के लिए किस गैस का प्रयोग करते हैं
क्लोरीन गैस
अश्रु गैस बनाने में किस गैस का प्रयोग करते हैं
अमोनिया
शुष्क बर्फ किस गैस को कहा जाता है
कार्बन डाइ ऑक्साइड को
कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस का जलीय विलयन कैसा होता है
अम्लीय
कौन सी गैस लाल लिटमस को नीला कर देती है और जल में अधिक विलेय है
अमोनिया
हाइड्रोजन क्लोराइड गैस किस गैस के साथ सफेद धुआँ देती है
अमोनिया के साथ
अश्रु गैस का नाम क्या है
हाड़ड्रोजन सल्फाइड
कौन सी गैस स्वय नही जलती परंतु जलाने में सहायक होती है
ऑक्सीजन
अमोनिया बनाने की हैबर विधि में उत्प्रेरक का कार्य कौन करता है
फेरस
ऑक्सीजन का नाम किस वैज्ञानिक ने दिया था
लेवोशिए ने
हाइड्रोजन क्लोराइड को ‘नमक का सत’ किस वैज्ञानिक ने कहा था
प्रीस्टले ने
शुष्क व बुझे चूने पर क्लोरीन गैस प्रवाहित करने पर क्या होता है
विरंजक चूर्ण प्राप्त होता है
आग बुझाने के लिए किस गैस को यत्रों में भरा जाता है
कार्बन डाइ ऑक्साइड को
कैल्शियम कार्बाइड पर जल की अभिक्रिया द्वारा कौन सी गैस प्राप्त होती है
(ऐसीटिलीन)
कौन सी गैस प्रदूषण का मुख्य घटक है
(कार्बन मोनो ऑक्साइड)
आदर्श गैस की आतरिक ऊर्जा किस पर निर्भर करती है
ताप पर
प्राकृतिक गैस किन गैसों का मिश्रण है
मीथेन, एथेन, प्रोपेन
वाहनो से निकलने वाली गैस कौन सी है
CO(कार्बन मोनो ऑक्साइड)
प्रकाश सश्लेषण की क्रिया में कौन सी गैस उपयोग की जाती है
कार्बन डाइ आक्सॉइड
यूरिया को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर कौन सी गैस प्राप्त होती है
अमोनिया
अमोनिया गैस बनाने की औद्योगिक विधि के निर्माता कौन है
हैबर
सोडियम ऑक्साइड गैस का द्रव्यमान कितना होगा
64
कौन सी गैस ईधन के रूप में प्रयोग की जाती है
मीथेन
मीथेन प्राप्त करने का सबसे अच्छा स्रोत क्या है
हाड़ड्रोजन
किस गैस को विस्फोटी खनिज गैस के नाम से जाना जाता है
मीथेन को
पेट्रोलियम से प्राप्त गैस में मीथेन की मात्रा कितनी होती है
90%
प्लास्टिक उद्योग में किस गैस का प्रयोग किया जाता है
एथिलीन गैस
कार्बन डाई ऑक्साइड, गैस जल से कितनी भारी होती है
1.5 गुना
General Properties of Gases
Also Read ➦
Read ➥सौरमंडल के ग्रह Planets | Solar System in Hindi
Read ➥ सबसे अधिक फसलों के उत्पादन वाले राज्य | फसलों के उत्पादन वाले राज्य
Read ➥ भारतीय संविधान का मौलिक कर्तव्यFundamental duty of Indian Constitution
Read ➥ भारत के राष्ट्रपति सामान्य ज्ञान 50 प्रश्नोत्तरी
Read ➥ सबसे अधिक फसलों के उत्पादन वाले राज्य
Read ➥ भारतीय संबिधान के मौलिक अधिकार Fundamental Rights of Indian Convention
Read ➥ भारत के राष्ट्रपति | राष्ट्रपति का चुनाव | राष्ट्रपति की शक्तियाँ
Read ➥ भारतीय संविधान के स्रोत | Indian constitution
1 Comments
Great Sir Your Post IS Great I am Your Regular Reader Your Post Is Great Thanks Sir For bringing Best Post For US
ReplyDeleteGK GS Questions
Best reasoning Book For all Competitive Exams in Hindi
gssc mts ki taiyari kaise kare 2023
जीके के 25 सवाल
Thanks