2)
सोना किस अम्ल में घुल जाता है – अम्लराज
3)
माचिस की तीली में किसका प्रयोग किया जाता है – लाल फास्फोरस
4)
लार में पाया जाने वाला एंजाइम , जो कि स्टार्च को ग्लूकोस में
परिवर्तित करता है – टायलिन
5)
पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है – टेट्रा एथिल लेड
6)
शुष्क धुलाई ( Dry Cleaning ) के काम आता है – बेंजीन
7)
सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक है – कार्बन
8)
नीली स्याही बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है – फेरस सल्फेट
9)
अस्थाई कौन सा है – न्यूट्रॉन
10)
किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं – इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
11)
किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है – विटामिन बी12
12)
सबसे हल्की धातु कौन सी है – लिथियम
13)
वसा किसमें घुलनशील होती हैं – कार्बन टेट्राक्लोराइड में
14)
एस्प्रिन का रासायनिक नाम क्या है – एसिटाइल सैलिसिलिक अम्ल
15)
सबसे भारी धातु कौन सी है – ओसमियम
16)
जल का शुद्धिकरण किया जाता है – क्लोरीन के द्वारा
17)
राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहां स्थित है – पुणे में
18)
किस रंग का अपवर्तनांक सर्वाधिक होता है – बैगनी रंग का
19)
ध्वनि तरंगें – अनुदैर्ध्य तरंगें है
20)
उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है – वास्तविक एवं सीधा
21)
फोटोग्राफिक कैमरे का अभिदृश्यक लेंस होता है – उत्तल लेंस
22)
प्रकाश तरंगे उदाहरण है – विद्युत चुंबकीय तरंगों का
23)
फ्यूज के पदार्थ का तापमान होना चाहिए – निम्न गलनांक वाला
24)
सिरका में कौन सा अम्ल पाया जाता है – एसिटिक एसिड
25)
शुद्ध जल अम्लीय होता है या क्षारीय – उदासीन
26)
दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई क्या है – पारसेक
27)
फ्रीआन का रासायनिक नाम क्या है – क्लोरोफ्लोरोकार्बन
28)
कांच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है –
हाइड्रोजन
क्लोराइड अम्ल
29)
समुद्री जल से नमक किस विधि द्वारा तैयार किया जाता है –
वाष्पीकरण
30)
अक्रिय गैसों की खोज किसने की – रैमजे ने
31)
खाना को पकाते समय सर्वाधिक मात्रा में नष्ट होता है –
विटामिन
32)
पीली फास्फोरस को कहां रखा जाता है – जल मे
33)
कौनसी गैस चांदी की सतह को काला कर देती है – ओजोन
34)
यूरिया में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होती है – 47 प्रतिशत
35)
भोपाल गैस दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था – मिथाइल आइसो साइनेट
0 Comments