About Me

वायुमंडल की महत्वपूर्ण जानकारी | One Liner Atmosphere in Hindi | Atmosphere in Hindi | वायुमंडल | Atmosphere in Hindi | वायुमंडल के विषय में जानकारी | Composition of atmosphere | गैस Gases

Atmosphere In Hindi


One Liner Atmosphere in Hindi
वायुमंडल की महत्वपूर्ण जानकारी



1. वायुयान उड़ाने की आर्दश दशा वायुमंडल के किस परत में पाई जाती है ?
उत्तर. समतापमंडल

2. समतापमंडल के कितने किलोमीटर भाग में तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होता ?
उत्तर. 20 किलोमीटर

3. वायुमंडल का 97 प्रतिशत भाग कितने किलोमीटर की ऊंचाई तक पाया जाता है ?
उत्तर. 29 किलोमीटर

4. टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है ?
उत्तर. आयन मंडल

5. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?
उत्तर. 20.99 प्रतिशत

6. वायुमंडल में नियॉन गैस की मात्रा क्या है ?
उत्तर. 0.0018 प्रतिशत

7. ध्रुवों पर वायुमंडल के किस परत की मोटाई सबसे अधिक होती है ?
उत्तर. समतापमंडल

8. ओजोन परत की मोटाई मापने में कौन-सी ईकाई का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर. डाबसन ईकाई

9. समतापमंडल की परत कितने किलोमीटर तक फैली है ?
उत्तर. 18-32 किलोमीटर

10. रेडियो तरंगे किस परत में पाई जाती हैं ?
उत्तर. आयन मंडल

11. वायुमंडल में सबसे कम मात्रा में पाई जाने वाली गैस क्या है ?
उत्तर. ओजोन

12. वायुमंडल में क्षोभमंडल की सीमा खत्म होने बाद किस परत की सीमा शुरू होती है ?
उत्तर. समतापमंडल

13. ऑक्सीजन गैस वायुमंडल में कितने किलोमीटर तक फैली है ?
उत्तर. 64 किलोमीटर

14. वायुमंडल में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन है ?
उत्तर. 78.07 प्रतिशत

15. ध्रुवों पर क्षोभमंडल कितनी ऊंचाई है ?
उत्तर. 8 किमी

16. वायुमंडल की सबसे नीचली परत का क्या नाम है ?
उत्तर. क्षोभमंडल

17. पृथ्वी का सुरक्षा कवच किसे कहते हैं ?
उत्तर. ओजोनमंडल

18. पृथ्वी के सतह से 20-50 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच कौन-सी गैस पाई जाती है ?
उत्तर. ओजोन

19. वायुमंडल की किस परत में हवाएं चला करती हैं ?
उत्तर. क्षोभमंडल

20. मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड (मूलाभ मेघ) किसे कहते हैं ?
उत्तर. समतापमंडल में कभी-कभी विशेष प्रकार के मेघों का निर्माण होता है जिन्हें मूलाभ मेघ (मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड) कहते हैं 


21. सूर्यातप क्या है ?
उत्तर. सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा को सूर्यातप कहते हैं । यह ऊर्जा लघु तरंगदैर्ध्य (SHORT WAVELENGTH) के रुप में सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचती है ।
22. वायुमंडल में 640 किलोमीटर से ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है ?
उत्तर. बाह्या मंडल

23. वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है ?
उत्तर. कार्बन डाई ऑक्साइड
24. किस गैस को जीवनदायिनी मानते हैं ?
उत्तर. ऑक्सीजन

25. क्षोभमंडल में कितने मीटर की ऊंचाई के बाद 10C तापमान की कमी हो जाती है ?
उत्तर. प्रत्येक 165 मीटर

26. वायुमंडल किसे कहते हैं ?
उत्तर. धरती के चारों ओर मौजूद गैसीय आवरण को वायुमंडल कहते हैं । वायुमंडल कई तरह के गैसों का मिश्रण है । गैसे के अलावे वायुमंडल में जलवाष्प तथा धूल-कण भी मौजूद हैं.

27. वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?
उत्तर. 0.03 प्रतिशत

28. किन गैसों की वजह से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है ?
उत्तर. नाइट्रोजन ऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन
29. विषुवत रेखा पर क्षोभमंडल की ऊंचाई क्या है ?
उत्तर. 16 किमी

30. ओजोन गैस की मात्रा कितनी है ?
उत्तर. 0.000001 प्रतिशत


31. वायुमंडल में किसकी ऊंचाई 60 किलोमीटर से 640 किलोमीटर तक होती है.
उत्तर. आयन मंडल

32. ऋतु तथा मौसम संबधी घटनाएं किस मंडल में होती हैं ?
उत्तर. क्षोभमंडल

33. क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर. संवहनमंडल

34. कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते ?
उत्तर. ऑक्सीजन

35.वायुमंडल में कितना ऑर्गन है ?
उत्तर. 0.93 प्रतिशत

36. बाह्यमंडल में किस गैस की प्रधानता होती है ?
उत्तर. हाइड्रोजन एवं हीलियम गैस

37. धरातल से 32 से 60 किलोमीटर के बीच वायुमंडल की कौन-सी परत है ?
उत्तर. ओजोनमंडल

38.. सूर्य के पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने वाली गैस का क्या नाम है ?
उत्तर. ओजोन

39. हीलियम गैस की मात्रा कितनी है ?
उत्तर. 0.0005 प्रतिशत

40. एल्बिडो किसे कहते हैं ?
उत्तर. किसी भी सतह को प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा और उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच के अनुपात को एल्बिडो कहते हैं .


One Liner Atmosphere in Hindi


नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।

Read ➥गैसों के सामान्य गुण | General properties of gases

Read ➥सौरमंडल के ग्रह Planets | Solar System in Hindi 

Read ➥ सबसे अधिक फसलों के उत्पादन वाले राज्य | फसलों के उत्पादन वाले राज्य

Read ➥ भारतीय संविधान का मौलिक कर्तव्यFundamental duty of Indian Constitution

Read ➥ भारत के राष्ट्रपति सामान्य ज्ञान 50 प्रश्नोत्तरी

Read ➥ सबसे अधिक फसलों के उत्पादन वाले राज्य

Read ➥ भारतीय संबिधान के मौलिक अधिकार Fundamental Rights of Indian Convention

Read ➥ भारत के राष्ट्रपति | राष्ट्रपति का चुनाव | राष्ट्रपति की शक्तियाँ

Read ➥ भारतीय संविधान के स्रोत | Indian constitution

Post a Comment

4 Comments

  1. SSC MTS 2019 is being conducted by the Staff Selection Commission this year. SSC MTS Admit Cards 2019 will be released in the month of July 2019. you can Download Admit Card from the official website.

    ReplyDelete
  2. SSC MTS 2019 is being conducted by the Staff Selection Commission this year. SSC MTS Admit Cards 2019 will be released in the month of July 2019. you can Download Admit Card from the official website.

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete