About Me

500+ सामान्य ज्ञान | (18) | रेलवे सामान्य ज्ञान | एक लाईनर सामान्य ज्ञान | Gk Railway Group D | GK For Railway Group D | One Liner Gk | GK

500 एक लाईनर सामान्य ज्ञान (18)
  • फूलों की घाटी किस राज्य में है ? उत्तराखंड में

  • योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री

  • आईने अकबरी का लेखक कोन था ? अबुल फजल

  • होपमेन कप किस खेल से सम्बंधित है ? टेनिस

  • देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते है ? चितरंजन दास

  • किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है? कोसी

  • भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौनसी है ? गोंड

  • ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं? भगत सिंह

  • लोधी वंश का संस्थापक कौन था ? बहलोल लोधी

  • रेगुलेटिंग एक्ट कब लागु हुआ ? 1773 में

  • भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं? 24

  • प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था? जी. वी. मावलंकर

  • मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई ? 1995 में

  • राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ? उपराष्ट्रपति

  • इंडियन मिलेट्री अकादमी कहाँ स्थित है ? देहरादून 

  • वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी कौनसी है ? जूबा

  • किस संविधान संशोधन को ‘मिनी काँन्स्टीट्यूशन’ कहते है ? 42वे

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी? ऐनी बेसेन्ट

  • पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ? कैल्शियम

  • मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ? गुर्दे

  • किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? प्रो. अमृत्य सेन

  • भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ? शहनाई

  • भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ? सी.राजगोपालाचारी

  • ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? स्फिग्मोमैनोमीटर

  • कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ? ROM-Read Only Memory

  • माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ? बछेंद्री पाल  

  • दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ? मैडम मैरी क्यूरी

  • SAARC (सार्क) या दक्षेस का मुख्यालय कहाँ है ? काठमांडू (नेपाल)

  • प्रथम परमवीर चक्र विजेता कौन थे ? मेजर सोमनाथ शर्मा

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ? सरोजिनी नायडु

  • सन 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे ? कपिलदेव

  • राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ? 12   

  • उत्तरी भारत में सर्दियों में वर्षा का कारण क्या है ? पश्चिमी विक्षोभ  

  • किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ?— माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप

  • जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी? उधम सिंह ने

  • बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था? 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा

  •  1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरु किया ? मौलाना अबुलकलाम आजाद

  • प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ? श्यामलाल गुप्त पार्षद

  • किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ? 1907 के सूरत अधिवेशन में

  • गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ? इथाइल मर्केप्टेन

  • बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा है और इसे किसने लिखा है ? ‘आमार सोनार बांग्ला’ जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है

  • गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ? आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण  

  • 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफ़र को कैद करके कहाँ भेजा ? बर्मा (म्यानमार)

  • 1784 में कोलकाता में किसने ‘एशियाटिक सोसाइटी’ की स्थापना की थी ? विलियम जोन्स

  • बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? 1969 में

  • किस संविधान संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया ? 86वां   

Post a Comment

0 Comments