500 एक लाईनर सामान्य ज्ञान (14)
विश्व का सबसे लम्बा (9438 कि.मी.) रेलमार्ग ट्रांस-साइबेरिया (रूस) किन दो शहरों को जोड़ता है ? सेंट पीटर्सबर्ग से ब्लादीवोस्तक
अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल है ? नर्मदा
भारत में ज़िप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? राजस्थान
अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में पहला कारखाना कहाँ लगाया ? सूरत (गुजरात) में
‘आईने अकबरी’ पुस्तक किसने लिखी ? अबुल फज़ल ने
‘बुली’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ? हॉकी
‘उड़न परी’ किसे पुकारा जाता है ? पी.टी.उषा
झीलों की नगरी कौनसा शहर कहलाता है ? उदयपुर
आर्यसमाज की स्थापना कब और कहाँ की गयी थी ? मुंबई में 1875 में
सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ? ऋग्वेद
‘शिक्षा दिवस’ कब मनाया जाता है ? 11 नवंबर को
किसके जन्मदिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाते हैं ? भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुलकलाम आजाद के जन्मदिन को
भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है ? ट्राम्बे (मुंबई) में
सन 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ? सरदार बल्लभ भाई पटेल ने
खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी ? गुरु गोबिंद सिंह
मुगल वंश की स्थापना किसने की थी ? बाबर
भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी कौन थी ? किरण बेदी
कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ? उत्तर प्रदेश
टीपू सुल्तान की राजधानी कौनसी थी ? श्रीरंगपट्टनम
‘चाइनामैन’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ? क्रिकेट
सबसे कठोरतम पदार्थ कौन सा है ? हीरा
इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ? सात
भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ? 36000 किलोमीटर
चेचक के टीके की खोज किसने की ? एडवर्ड जेनर
रेबीज के टीके की खोज किसने की ? लुई पास्चर
दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ? लक्टो बैसिलस
पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ? 20000 हर्ट्ज़ से अधिक
परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ? नाभिकीय विखंडन
विद्युत् धारा की इकाई कौनसी है ? एम्पीयर
भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? बोधगया
आर्य समाज की स्थापना किसने की ? स्वामी दयानंद ने
पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ? गुरुमुखी
भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ? कन्याकुमारी
भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? अरुणाचल प्रदेश
इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ? मधुमेह
बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? असम
कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ? विटामिन C
भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? विलियम बैंटिक
कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ? चीन
गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ? सिद्धार्थ
0 Comments