About Me

500+ सामान्य ज्ञान | (13) | रेलवे सामान्य ज्ञान | एक लाईनर सामान्य ज्ञान | Gk Railway Group D | GK For Railway Group D | One Liner Gk | GK

500 एक लाईनर सामान्य ज्ञान (13)
  • भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं ? अमेरिकी संविधान

  • संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ? धारा 356

  • प्रोटोन की खोज किसने की थी ? रुदेरफोर्ड

  • भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया ? तारापुर

  • शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की ? रवीन्द्रनाथ टैगोर

  • अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ ? 1969

  • गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? महापरिनिर्वाण

  • प्रथम बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके शासनकाल में हुई ? 483 BC, राजगृह, अजातशत्रु

  • सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है ? 6000 डिग्री सेल्सिअस

  • बल्ब का फिलामेंट किसका बना होता है ? टंगस्टन

  • तीसरी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 250 BC में, पाटलिपुत्र में अशोक के शासनकाल में

  • कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष

  • अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था ? बहादुर शाह जफ़र द्वितीय

  • तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ? भूटान

  • ‘गोदान’ किसकी रचना है ? मुंशी प्रेमचन्द

  • ‘स्वाइन फ्लू’ बीमारी किस विषाणु से फैलती है ? H1N1

  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ? 25 जनवरी

  • भारत सरकार का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ? राष्ट्रपति

  • किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया ? 42वें

  • नमक कानून को तोड़ने के लिए महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन शुरु किया ? सविनय अवज्ञा आन्दोलन

  • उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है ? संसद सदस्य

  • विजयस्तंभ कहाँ स्थित है ? चित्तोड़गढ़ में

  • भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ? 8 अगस्त 1942

  • मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ? 80 से 120 मि.मी.

  • उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है ? 22 दिसंबर

  • ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ? तुलसीदास

  • प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ? मई 1951 में नयी दिल्ली में

  • वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ? बैरोमीटर

  • हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय कौनसा है और कहाँ है ? भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत)

  • टेस्ट मैचों की एक पारी में सभी दसों विकेट लेने वाला भारतीय कौन है ? अनिल कुंबले

  • सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ होगा ? रूस

  • संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है ? चीन

  • राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ? 2

  • सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा है ? AB

  • असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ ? 1920

  • ‘पेनाल्टी स्ट्रोक’ किस खेल में प्रयुक्त होता है ? हॉकी

  • भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है ? लोकसभा

Post a Comment

0 Comments