500 एक लाईनर सामान्य ज्ञान (2)
अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है? 24
भारत मे सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी? राजा हरिश्चन्द्र
सबसे छोटी हड्डी कौनसी है ? स्टेपिज़
सबसे बड़ी हड्डी कौनसी है ? फीमर (जांघ की हड्डी )
मानव शरीर में कितनी पेशियाँ हैं ? 639
लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है ? 120 दिन
जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को क्या कहते है? जस्तीकरण या गल्वेनिकरण (गेल्वेनाइजेशन)
भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है ? एल्युमीनियम
किस ग्रह को सांध्य तारा कहते हैं ? शुक्र
वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ? क्षोभमंडल
पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ? 4 मिनट
प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ? जिप्सम
मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ? गलफड़ों
हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ? प्रकाश संश्लेषण
दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ? अपकेन्द्रिय बल
रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है? मुंबई
किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ? खान अब्दुल गफ्फार खान
विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है? ग्रीनलैंड
स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे? डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है? कपास
कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया? नादिरशाह
फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है? ऐथिलीन
भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है? चैत्र
पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? बाँसुरी
भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ? 25 वर्ष
साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ? अशोक
यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है ? कर्नाटक
मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ? भारत-चीन
प्याज में खाद्य भाग कौनसा है ? तना
श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है ? 20 Hz से 20000 Hz
मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है ? बिहार
विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है ? नेपाल
किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ? गोदावरी
निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ? नीलम संजीवा रेड्डी
संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं ? गंगा-ब्रह्मपुत्र
सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था ? लोथल
किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है ? अमीर खुसरो
विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है ? पामीर या तिब्बत का पठार
योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री
वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ? हाइड्रोजन
इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ? मिहिर सैन
एक अश्व शक्ति कितने वाट के बराबर होती है ? 746 वाट
पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है ? पृष्ठीय तनाव
मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है ? नायलॉन
स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए ? 17 मी
वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? रूस
वर्ष 2014 के कामनवेल्थ खेल कहाँ होंगे ? ग्लासगो (स्कॉटलैंड)
वर्ष 2015 का क्रिकेट विश्वकप कहाँ आयोजित होगा ? न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? गणेश वासुदेव मावलंकर
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है ? अनुच्छेद 370
कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है ? एशिया
हैदराबाद किस नदी पर बसा है ? मूसी
विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है ? मैक्सिको
0 Comments