500 एक लाईनर सामान्य ज्ञान (9)
नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ? 1901
बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है ? टका
रामायण किसने लिखी ? महर्षि बाल्मीकि
भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? उत्तर प्रदेश
पायोरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ? दांत और मसूड़े
नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ? गोदावरी
राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ? सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश
जापान की मुद्रा कौनसी है ? येन
349.वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है? नाइट्रोजन
कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? ओड़िसा
किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था? पाकिस्तान
कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ? World Wide Web
एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ? 1024 बाईट
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ? जवाहर लाल नेहरु
केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ? बटुकेश्वर दत्त
मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ? 1940
काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ? ऐनी बेसेन्ट ने
किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? अमर्त्य सेन
1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ? ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से
लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ? इलाहाबाद में आयोजित दरबार में
लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ? हैदराबाद के निजाम ने
सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है ? हाइड्रोजन
पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है ? शुक्र
सौरमंडल की आयु कितनी है ? 4.6 अरब वर्ष
कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ? हेली पुच्छल तारा
पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है ? 15 करोड़ किलोमीटर
सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ? 500 सेकंड
भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया था ? 14 मई 1974 को पोखरण (राजस्थान) में
कंप्यूटर के जिस भाग को हम स्पर्श कर सकते हैं वह क्या कहलाता है ? हार्डवेयर
कैंसर के उपचार में प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है ? रेडान
मोनेजाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता है ? थोरियम
शरीर में सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रंथि कौनसी है ? थायराइड
संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ? व्हेल मछली
Next Page Next Page...
0 Comments