500 एक लाईनर सामान्य ज्ञान (5)
प्रकाश की गति कितनी होती है ? 300000 कि.मी./ सेकंड
पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ? कोपरनिकस
प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है ? खगोलीय दूरी
स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है ? अमृतसर
चारमीनार कहाँ स्थित है ? हैदराबाद
कुतुबमीनार कहाँ स्थित है ? दिल्ली
गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है ? मुंबई
इंडिया गेट कहाँ स्थित है ? नयी दिल्ली
ताज महल कहाँ स्थित है ? आगरा
‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई? सिंगापुर
शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ? 5 सितम्बर
खेल दिवस कब मनाया जाता है ? 29 अगस्त
किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ? मेजर ध्यानचंद
विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? 5 जून
“करो या मरो” का नारा किसने दिया ? महात्मा गाँधी
“जय हिन्द” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
“दिल्ली चलो” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
“वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
“इंकलाब ज़िन्दाबाद” का नारा किसने दिया ? भगतसिंह
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
“आराम हराम है” का नारा किसने दिया ? जवाहरलाल नेहरु
“जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया ? लालबहादुर शास्त्री
“मारो फ़िरंगी को” का नारा किसने दिया ? मंगल पांडे
“सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है” का नारा किसने दिया ? रामप्रसाद बिस्मिल
भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ? समुद्रगुप्त
सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ? राजा राममोहन राय
‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद
अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? यूरी गगारिन ( रूस )
चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? नील आर्मस्ट्रांग
अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं? राकेश शर्मा
प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ? आर्यभटट सन, 1975 में
संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं? बान की मून
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 8 मार्च
घेंघा रोग किसकी कमी से होता है ? आयोडीन
कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ? अग्नाशय
डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ? फुटबॉल
भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ? हीराकुंड बांध
संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ? 22
चीन की मुद्रा कौनसी है ? युआन
रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ? हेनरी डूनांट
हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ? एनीमिया
0 Comments