500 एक लाईनर सामान्य ज्ञान (16 )
देवधर ट्राफी का संबंध किस खेल से है ? क्रिकेट
रूस की मुद्रा कौनसी है ? रुबल
सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रसिद्ध बंदरगाह कौनसी थी ? लोथल
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ? ऋषभदेव
गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ ? लुम्बिनी जो नेपाल में है
भगवान महाबीर जैन धर्म के कौनसे तीर्थंकर थे ? 24वें
भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है ? प्रतिभा पाटिल
कटक किस नदी पर बसा है ? महानदी
बाइनरी भाषा में कितने अक्षर होते हैं ? 2
LAN का विस्तार क्या होगा ? Local Area Network
गौतम बुद्ध की मृत्यु कहाँ हुई थी ? कुशीनगर में
गोवा पुर्तगाली शासन से कब आजाद हुआ ? 1961
बक्सर का युद्ध कब हुआ जिसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों का बंगाल, बिहार और ओड़िसा पर अधिकार हो गया था ? 1764 में
सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ? गुरु अंगद देव
सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ? ऋग्वेद
किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ? मोहम्मद बिन तुगलक
प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ? 1951 में
चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ? नालन्दा
कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ? ओ
मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ? 206 Quiz Questions
सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ? विटामिन D
मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से कौनसा रोग होता है ? मलेरिया
टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ? अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ? राष्ट्रपति
रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ? विटामिन A
पोंगल किस राज्य का त्योहार है ? तमिलनाडु
गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ? पंजाब
टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ? जॉन लोगी बेयर्ड
भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ? रजिया सुल्तान
मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ? गलफड़ों
‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ? भगत सिंह ने
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ? 1919 ई. अमृतसर
1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ? फॉरवर्ड ब्लॉक
‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ? लाला लाजपत राय
सांडर्स की हत्या किसने की थी ? भगत सिंह
गीता रहस्य’ पुस्तक किसने लिखी ? बाल गंगाधर तिलक
राज्यसभा के कितने सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद होता है ? एक-तिहाई
अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है ? चार वर्ष
अयोध्या किस नदी के किनारे है ? सरयू
जयपुर की स्थापना किसने की थी ? आमेर के राजा सवाई जयसिंह ने
भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया ? 1951 में
पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है? 4°C पर
पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है? 20,000 हर्ट्ज से अधिक
मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है ? होमो सेपियन्स
ब्रिटिश संसद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे ? दादा भाई नैरोजी
भारत के किस राज्य में चावल का सबसे अधिक उत्पादन होता है ? पश्चिमी बंगाल
भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहाँ है ? पुष्कर (राजस्थान)
पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ? रैबीज या हाइड्रोफोबिया
0 Comments