About Me

500+ सामान्य ज्ञान | (11) | रेलवे सामान्य ज्ञान | एक लाईनर सामान्य ज्ञान | Gk Railway Group D | GK For Railway Group D | One Liner Gk | GK

500 एक लाईनर सामान्य ज्ञान (11)
  • डूरंड कप किस खेल से संबंधित है ? फुटबॉल

  • सन 1907 में शुरु किया गया साहित्य का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया ? रुडयार्ड किपलिंग

  • किसके शासनकाल में मोरक्को का यात्री इब्नबतूता भारत आया ? मोहम्मद बिन तुगलक

  • भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ? डॉ.भीमराव अम्बेडकर

  • अभिज्ञान शाकुन्तलम’ के लेखक कौन थे ? कालिदास

  • श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है ? 1 मई

  • ओडिसी’ किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ? ओड़िसा

  • भाखड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया है ? सतलुज

  • भारत का क्षेत्रफल कितना है ? 32,87,263 वर्ग कि.मी.

  • अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था ? 6 अगस्त 1945 को

  • राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है ? संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य

  • हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे ? धर्मवीर

  • उत्तरी ध्रुव को दक्षिणी ध्रुव से मिलाने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है ? देशांतर रेखा

  • महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की ? 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा

  • भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है ? चावल

  • महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थे ? कनिष्क

  • भारत में ‘मेट्रो-पुरुष’ कौन कहलाते हैं ? श्रीधरन

  • भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ? जे.बी.कृपलानी

  • कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ? 1916

  • पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ ? मराठों और अहमदशाह अब्दाली

  • RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता कितने समय तक होती है ? 3 मास

  • सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ? NH-7, वाराणसी से कन्याकुमारी तक

  • संगमरमर किसका परिवर0000्तित रूप है ? चूना-पत्थर का

  • विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ? जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)

  • चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ? असहयोग आन्दोलन

  • सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ? अफ्रीका

  • किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी ? 73वें

  • राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ? उपराष्ट्रपति

  • किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ? 80, उत्तर प्रदेश

  • भगवान महावीर का जन्म क0हाँ हुआ ? कुंडाग्राम (वैशाली)

  • चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क

  • पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ? 23.5 डिग्री

  • वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ? 21 %

  • वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ? 0.03%

  • ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ? 1.676 मी.

  • भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है ? सोनपुर (बिहार)

  • 38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है ? उत्तर और दक्षिण कोरिया

  • ‘अष्टाध्यायी’ किसने लिखी ? पाणिनि 

Post a Comment

0 Comments